मुम्बई । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम ने दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही इस सत्र में चौथा मुकाबला जीता है। सीएसके की टीम को इस जीत के साथ ही एक पायदान का लाभ हुआ है और वह अंकतालिका में 9वें से 8वें स्थान पर खिसक गई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को नुकसान हुआ है। केकेआर एक स्थान फिसलकर 9वें स्थान पर खिसक गई है। सीएसके और केकेआर दोनों ही टीमों के 11 मैचों में अब 88 अंक हैं पर सीएसके का रन औसत केकेआर से बेहतर है। दोनों ही टीमों ने 11 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही सीएसके टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं।
वहीं शीर्ष पर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम है जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर हैं हालांकि दोनों ने अपने पिछले 11 मैचों में से 8 मैच जीते हैं पर लखनऊ का रन औसत बेहतर होने के कारण वह पहले स्थान पर है। तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है उसके 14 अंक हैं । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के भी राजस्थान के ही बराबर 14 अंक हो गए हैं पर बेहतर रन औसत के आधार पर आरसीबी की टीम राजस्थान के बाद चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 5वें जबकि सनराइजर्स हैदराबाद छठे और पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस सबसे निचले 10वें पायदान पर है।
स्पोर्ट्स
सीएसके की जीत के साथ केकेआर 9वें स्थान पर खिसकी