YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई टीम कोच के बिना ही श्रीलंका दौरे पर पहुंची 

ऑस्ट्रेलियाई टीम कोच के बिना ही श्रीलंका दौरे पर पहुंची 

कोलंबो । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीलंका दौरे पर पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने इस दौरे में दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।  इस दौरे में टीम के साथ कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड नहीं गये हैं क्योंकि वह अभी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं हालांकि उनके दूसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने की उम्मीदें हैं। इस दौरे में पैट कमिंस टेस्ट टीम जबकि आरोन फिंच एकदिवसीय और टी20 टीम की कप्तानी संभालेंगे। 
पिछले छह साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार श्रीलंका दौरे पर पहुंची है। श्रीलंका में जारी आर्थिक अस्थिरता और तनाव को देखते हुए इस दौरे को लेकर जो आशंकाएं लगायी गयीं थीं अब वह गलत साबित हुई हैं। इस दौर पर मेहमान टीम दो टेस्ट और आठ सीमित ओवरों के मैच खेलेगी। सीरीज का पहला टी20 मैच 7 जून को खेला जाएगा। मैक्डोनाल्ड के टीम के साथ नहीं होने के कारण इस मैच में सहायक कोच माइकल डी वेंनुतो टीम के साथ कोच के तौर पर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए तीन मजबूत दल तैयार किये हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा सात सप्ताह का होगा। इस दौरे की शुरुआत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच 7 जून को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमें पल्लेकेले पहुंचेंगी। 
 

Related Posts