YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हार्दिक पंड्या की एक सलाह की मदद से दिनेश कार्तिक ने 16 साल बाद जड़ा पहला अर्द्धशतक  

हार्दिक पंड्या की एक सलाह की मदद से दिनेश कार्तिक ने 16 साल बाद जड़ा पहला अर्द्धशतक  

नई दिल्ली । भारतीय टींम ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात दी। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि हमने रणनीति के कार्यान्वयन के बारे में बात की और नतीजा सामने है। मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 इंटरनेशनल में 16 साल बाद लगाए गए पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 82 रन से जीत दर्ज की। सीरीज का फैसला अब 19 जून को बेंगलुरु में होने वाले पांचवें टी20 मुकाबले से होगा। युवा कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा हमने कार्यान्वयन के बारे में बात की थी और नतीजा आपके सामने है। कार्तिक और हार्दिक पंड्या के बीच साझेदारी के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा सचमुच खुश हूं, दोनों की बल्लेबाजी से गेंदबाजों को दबाव महसूस होने लगा। 
मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक ने कहा काफी अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में चीजें अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब मैं बेहतर तरीके से परिस्थितियों का आकलन कर पा रहा हूं। यह योजना और अनुभव से आता है। कार्तिक ने कहा उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे हमारे सलामी बल्लेबाज नहीं चले। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो हार्दिक ने मुझे कहा कि क्रीज पर टिकना। योजना का कार्यान्वयन करना शानदार है। हार्दिक पंड्या ने भी इस मुकाबले में 31 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 5वें विकेट लिए 65 रनों की साझेदारी है। इसी साझेदारी की बदौलत भारत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (08 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गये थे जिससे उनकी जगह आए केशव महाराज ने कहा, बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में गलतियां हुईं। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। गेंदबाजी करते हुए हमने अंतिम पांच ओवरों में काफी रन लुटा दिए। रविवार को अगला मुकाबला अहम होगा। 
 

Related Posts