YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट

2028 ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल कराने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। इस बात की जानकारी एमसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने दी है। गैटिंग ने यह बात लॉर्ड्स में आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने की ओर कही गई बात के हवाले से कही है। गैटिंग ने कहा, हम मनु स्वाहने से बात कर रहे थे और वह इस बात को लेकर बेहद उम्मीद में हैं कि क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह मिल सकती है। इसी पर वह मजबूती से काम कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी। गैटिंग ने कहा, यह सिर्फ दो सप्ताह की बात होगी न कि पूरे महीने की। इसलिए यह उन टूर्नामेंट्स में से होगा, जिसमें दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में परेशानी नहीं आएगी। हाल ही में घोषणा की गई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा। गैटिंग ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में इस बात की पुष्टि हो जाएगी। बता दें क्रिकेट एशियन गेम्स और 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा भी रह चुका है। अब साल 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट 2022 में होने वाले बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा।

Related Posts