YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

तीनों प्रारुपों में जिम्बाब्वे के कप्तान बने मसाकाद्जा, पीटर उपकप्तान

तीनों प्रारुपों में जिम्बाब्वे के कप्तान बने मसाकाद्जा, पीटर उपकप्तान

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा को खेल के तीनों प्रारुपों के लिए अपना कप्तान जबकि पीटर मूर को उप-कप्तान बनाया है। मसाकदजा को 2019-20 सत्र के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है। 35 साल के मसाकाद्जा को ग्रीम क्रेमर की जगह कप्तान बनाया गया है। ग्रेमर की कप्तानी में जिम्बाब्वे विश्व कप-2019 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा था। मसाकदजा ने इससे पहले भी तीन टेस्ट, 20 एकदिवसीय और 11 टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है।  जिम्बाब्वे क्रिकेट के अनुसार उसने दिलीप चौहान को कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे-ए और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के कोच भी रहेंगे। मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे की ओर से 38 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलें हैं। मसाकाद्जा ने टेस्ट क्रिकेट में 30.4 की औसत से 2223 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने आठ अर्द्धशतक और पांच शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में मसाकाद्जा का सबसे ज्यादा स्कोर 158 रन का रहा है।
वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में मसाकाद्जा का औसत 28.16 का है। मसाकाद्जा ने एकदिवसीय क्रिकेट में 5604 रन बनाए हैं जिसमें सार्वधिक स्कोर नाबाद 178 रनों का है। एकदिवसीय में मसाकाद्जा ने 34 अर्द्धशतक और पांच शतक लगाये हैं। टी-20 क्रिकेट में मसाकाद्जा ने 27.07 की औसत से 1516 रन बनाए हैं। टी-20 में मसाकाद्जा ने दस बार अर्धशतक लगाये हैं। 

Related Posts