YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्वकप में पाक टीम का बहिष्कार नहीं करे भारत -विश्व कप में पाक के बहिष्कार के बाद छलका पाक क्रिकेट प्रेमी का दर्द

विश्वकप में पाक टीम का बहिष्कार नहीं करे भारत  -विश्व कप में पाक के बहिष्कार के बाद छलका पाक क्रिकेट प्रेमी का दर्द

लवामा आतंकी हमले के बाद विश्व कप में पाक के साथ मैच खेलने का बहिष्कार किया जा रहा है। कई क्रिकेट दिग्गजों ने यह सलाह दी है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक पाक प्रशंसक आदिल ताज ने अपील की है भारतीय टीम विश्व कप में पाक का बहिष्कार नहीं करे। आदिल ने एक वीडियो जारी कर भारतीय टीम और बीसीसीआई से अपील की है विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच होना चाहिए। आदिल ने कहा विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए। क्रिकेट का बहिष्कार करने से कुछ नहीं होगा। पुलवामा हमले के बाद भी यूएई में अभी भी भारतीय और पाकिस्तानी एक साथ मिलकर रहे हैं। 
उन्होंने कहा 2004-2006 के दौर के खिलाड़ियों ने से आप पूछेंगे तो वह बताएंगे उन्हें पाकिस्तान में कितना प्यार मिला है। शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने कई बार कहा है कि उन्हें भारत में कितनी मोहब्बत मिली है। आदिल ने कहा मैं भारत के अपील करना चाहता हूं कि इस मैच का बहिष्कार नहीं होना चाहिए। यह दुनिया के किसी भी क्रिकेट से मैच से बड़ा है। दोनों टीमें खेलेगी तो इसका अलग ही मजा आएगा। मैं अपील करता हूं कि दोनों देश बातचीत के माध्यम से अपने मसले को हल करें। आपको बता दें इससे पहले भी आदिल ताज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह भारत का राष्ट्रगान गाते हुए दिख रहे हैं। आदिल ने एशिया कप के दौरान भारतीय टीम को चीयर करते हुए राष्ट्रगान गाया था।

Related Posts