
मैरी कॉम को 'ओएलवाय' सम्मान
भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को विश्व ओलंपियन संघ (डब्ल्यूओए) ने 'ओएलवाय' की उपाधि से सम्मानित किया है। इसपर मैरी कॉम ने डब्ल्यूओए के प्रति आभार व्यक्त किया है। ओएलवाय एक ऐसा सम्मान है जो उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और साथ ही समाज में ओलिंपिक मूल्यों को भी बढ़ावा दे रहे हों। ओलिंपिक मूल्यो का अर्थ सम्मान, दोस्ती और परिश्रम से है। मैरी कॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह प्रमाणपत्र पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे यह सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया।' छह बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरी कॉम को पिछळे महीने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमी-फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह मैरी कॉम को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा था। यह मैरी कॉम का आठवां पदक है। वह 6 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक पदक जीत चुकी हैं।