YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी वेस्ट

पीएमसी बैंक की स्थिति पर है करीबी नजर: रिजर्व बैंक गवर्नर

पीएमसी बैंक की स्थिति पर है करीबी नजर: रिजर्व बैंक गवर्नर

पीएमसी बैंक की स्थिति पर है करीबी नजर: रिजर्व बैंक गवर्नर
रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि घोटाले से जूझ रहे पीएमसी बैंक की स्थिति पर वह लगातार करीब से नजर रखे हुए है और फिलहाल बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट किया जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने फंसे कर्ज की जानकारी होने के बाद 23 सितंबर को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर निकासी की सीमा सहित कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई हैं। वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक के बाद दास ने बताया, पीएमसी बैंक की स्थिति की नजदीक से निगरानी की जा रही है। पीएमसी बैंक मामले में फॉरेंसिक ऑडिट चल रहा है। पीएमसी बैंक में 4,335 करोड़ की अनियमितताएं के बाद आरबीआई ने निकासी की सीमा तय करने समेत अन्य प्रतिबंध लगाए थे। रिजर्व बैंक ने बैंक के ग्राहकों को कुछ राहत देते हुए अपने खाते से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। 

Related Posts