
सिलास के गोल से जीता आइवरी कोस्ट
जोहानिसबर्ग आइवरी कोस्ट ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये खेले गये फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले के ग्रुप बी के पहले मैच में नाइजीरिया को 1-0 से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जाम्बिया से गोल रहित ड्रा खेला। सिलास जिनाका के पेनल्टी से किये गये गोल से आइवरी कोस्ट को यह जीत मिली। जिनाका ने ओलिसा एनडा के फाउल से मिली पेनल्टी का पूरा लाभ उठाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं एक अन्य मुकाबले में मिस्र ने ग्रुप के मैचों में माली को 1-0 से हराया। इसके अलावा घाना ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए कैमरून को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया।