
शानदार परफॉर्मेंस पर बोले दीपक चाहर- कभी नहीं सोचा था
दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए, जिससे भारत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार वापसी की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार (10 नवंबर) को यहां 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजहद कर रहे मीडियम पेसर दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने कभी इतने अच्छे प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचा था। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत और कोशिश ने मुझे यह सफलता दिलाई। मैच के बाद दीपक चाहर कहा, वास्तव में मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की गेंदबाजी भी करूंगा। आज मेरी योजना नई गेंद से ऊपर की तरफ गेंद करने की थी। मैंने टीम प्रबंधन से आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा था उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया।