YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट 

दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट 

दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट 
 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कहा है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच दिन में एक बजे से शुरू होगा और आठ बजे तक खेला जाएगा। यह टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का दिन-रात प्रारूप में यह पहला टेस्ट मैच होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ओस पड़ने के खतरे को ध्यान में रखते हुए ही खेल रात आठ बाजे तक ही रखा गया है। इसके बाद अगर खेल जारी रहता है तो ओस के कारण बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। इस अधिकारी ने कहा, ‘ओस को ध्यान में रखते हुए, बीसीसीआई ने सीएबी की खेलने की परिस्थितियों में बदलाव करने की अपील को मान लिया है। दिन का खेल अब दोपहर में एक बजे शुरू होगा और तीन बजे पहला सत्र खत्म हो जाएगा। दूसरा सत्र 3: 40 बजे शुरू होगा और 5:40 बजे खत्म हो जाएगा। अंतिम सत्र छह से आठ बजे तक चलेगा।’
इससे पहले ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा था कि खेल जल्दी शुरू करने से ओस की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘ओस की समस्या आमतौर पर आठ-8:30 बजे के बाद शुरू होती है। यह हमने ईडन पर सीमित ओवरों के मैचों में देखा है। इसलिए मुझे लगता है कि ओस परेशानी पैदा करेगी। हमने ओस की समस्या से निपटने के लिए साधन भी खोज लिए हैं।’ क्यूरेटर से जब मैच के लिए उनकी तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तैयारी वैसी ही रहेगी जिस तरह की दिन के मैच के लिए होती है। मैं पिच खेल को ध्यान में रखकर बनाने की कोशिश करूंगा। हमने ईडन पर कई अच्छी पिचें देखी हैं। यह भी कोई अलग नहीं होगी। दिन-रात का मैच होने के कारण इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।’ वहीं इस मैच के लिए टिकटों की मांग बढ़ती जा रही है। 


 

Related Posts