
रहाणे के कैच गिराने से अश्विन निराश
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के मुख्य स्पिनर और स्ट्राइक गेंदबाज हैं और उन्होंने कई बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अश्विन इस बार इसलिए निराश हैं क्योंकि उपकप्तान आजिंक्य रहाणे ने उनकी गेंद पर दो कैच छोड़ दिये। ।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय स्लिप फील्डरों ने कुछ बेहद आसान भी गिरा दिये। 17वें ओवर में मोमिनुल हक ने अश्विन की बॉल को कट करना चाहा। बॉल स्लिप में खड़े रहाणे के पास तेजी से गई और वह इसे लपकने में नाकाम रहे। तब बांग्लादेशी कप्तान 3 रन बनाकर खेल रहे थे। 24वें ओवर में मुशफिकुर का बेहद आसान कैच उमेश की बॉल पर स्लिप में विराट कोहली से गिर गया। मुशफिकुर भी तब 3 रन बनाकर खेल रहे थे। 28वें ओवर में अश्विन की बॉल पर स्लिप में रहीम का कैच फिर गिरा। इस बार भी फील्डर रहाणे ही थे। तब रहीम के खाते में 14 रन जुड़े थे। 44वें ओवर में अश्विन को महमदुल्लाह का विकेट मिल जाता लेकिन स्लिप में खड़े रहाणे आसान सा यह कैच नहीं ले पाये।