
भारतीय खिलाडिय़ों के बाहर निकलने पर भी रोक
हांगकांग में हिंसक प्रदर्शनों के बीच वल्र्ड टूर 500 का आयोजन किया गया है। लेकिन यहां पहुंचे खिलाड़ी न तो कहीं बाहर घूम सकते हैं और न मॉल में जा सकते हैं। इसका कारण है चीन विरोधी प्रदर्शन के चलते हालात बुरी हद तक खराब हो चुके हैं। यहां पहुंचे भारतीय बेडमेंटन खिलाडिय़ों को भी बाकायदा कोलून के कॉलेसियम स्टेडियम में दिशा-निर्देशों की सूची सौंपी गई है। भारतीय खिलाडिय़ों को मिले दिशा निर्देशों के मुताबिक वे रात को स्टेडियम से बाहर कदम नहीं रख सकते हैं। जबकि यहां के छात्र प्रदर्शनकारी तीर-कमान लेकर मैदान में उतर चुके हैं। इस स्वायत्तशासी देश में हालात कितने बिगड़ चुके हैं इसकी गवाही भारतीय खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने दी। उन्होंने कहा, हम जैसे ही यहां उतरे हमें दिशा-निर्देशों की शीटें सौंपी गईं। इसमें आयोजकों ने बताया कि हमें जितना हो सके अंदर ही रहना है। खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे हैं वहां आसपास बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसलिए आयोजकों ने उन्हें सावधानी बरतने को कहा है। होटल के सामने स्टेडियम है लेकिन खिलाडिय़ों से पैदल जाने के बजाय बस में जाने को कहा गया। उधर, चीनी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने पूरी रात पुलिस से मुकाबला किया, मानव श्रंखला बनाई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, रबर की गोलियां चलाईं।