
वेस्टइंडीज दौरा: भारतीय टीम में शमी-भुवी की वापसी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली फिर सीमित ओवरों की टीम में लौट आए हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टीम में कमान कोहली के हाथ में है और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में आराम किया था। गुरुवार को कोलकाता में हुई चयनसमिति की बैठक में टीम की घोषणा की गई। इस बैठक में चयन समिति के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। कोहली के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की टी20 इंटरनैशनल में वापसी हुई है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार वनडे टीम में बुलावा मिला है। दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था।