YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टैस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया -श्रीलंका : जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के बड़े शतकों से बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

टैस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया -श्रीलंका  : जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के बड़े शतकों से बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के शतकों की सहायता से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बड़ा स्कोर बनाने की शुरुआत की। आस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन टिम पेन ने मानुका ओवल की सपाट पिच पर टॉस जीतकर पहले बै‎टिंग करने का ‎निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 384 रन बना लिये थे। बर्न्स 172 रन पर खेल रहे थे जबकि पहली गेंद पर ही बालबाल बचे कुर्टिस पीटरसन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेड ने 161 रन बनाये और बर्न्स के साथ 308 रन की साझेदारी की। यह दिसंबर 2017 में स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद आस्ट्रेलिया की पहली 200 रन से अ‎धिक की साझेदारी है।
श्रीलंका के लिये विश्वा फर्नांडो ने 99 रन देकर तीन विकेट लिये। एक समय पर आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट 28 रन पर गंवा दिये थे जब मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद बर्न्स और हेड ने मोर्चा संभाला। पाकिस्तान और भारत के खिलाफ श्रृंखलाओं से बाहर रखे गए बर्न्स को 34 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा लेते हुए उन्होंने चौथा टेस्ट शतक 147 गेंद में पूरा किया। बर्न्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में बनाये गए सबसे बड़े स्कोर 170 रन को पीछे छोड़ा। इस बीच हेड ने 155 गेंद में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। बर्न्स 243 गेंद में 26 चौकों की मदद से 172 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेड 204 गेंद में 161 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल था।

Related Posts