
विश्व कप हॉकी में 24 टीमें शामिल करें : कोच
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि विश्व कप हॉकी में 24 टीमों को शामिल किया जाना चाहिए जिससे इस खेल की ओर युवा पीढ़ी आकर्षित हो। भारत की सीनियर पुरुष और महिला टीमों तथा जूनियर पुरुष टीम के कोच रहे हरेंद्र ने कहा, ‘यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि विश्व कप कम से कम 24 टीमों का होना चाहिए। हमें हॉकी से जुड़े देशों की संख्या 153 को नहीं देखना चाहिए बल्कि यह देखना चाहिए कि इस खेल को मैदानी स्तर तक ले जाना जरूरी है। विश्व कप में जितनी ज्यादा भागीदारी होगी उससे युवा पीढ़ी प्रेरित होगी कि हम भी विश्व कप खेल सकते हैं।' भारत की जूनियर टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले हरेंद्र ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत को विश्व कप 24 टीमों का कराना चाहिए और भारत वित्तीय तथा ढांचागत रूप से ऐसा करने में सक्षम है। साथ ही मेरा यह भी मानना है कि यह विश्व कप भारत को कई अलग-अलग शहरों में कराना चाहिए जिससे खेल की लोकप्रियता बढ़े।' हरेंद्र ने कहा, ‘24 टीमों के विश्वकप में 4-4 टीमों के आठ पूल या 6-6 टीमों के चार पूल बनाये जा सकते हैं। इन्हें कम से कम चार पांच शहरों में कराया जाना चाहिए। नॉकआउट के क्वाटर्रफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल को भुवनेश्वर, दिल्ली या मुंबई किसी भी एक जगह कराया जा सकता है। इस विश्वकप में भारत को दिखाना चाहिये कि वह टूर्नामेंट को एक नये और बड़े अंदाज़ में पेश कर सकता है। भारत के पास इतनी ताकत है कि वह अपने दम पर बड़े स्तर पर विश्वकप का आयोजन कर सकता है।'