YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीबीएल के बाद सैयद मोदी टूर्नामेंट से भी हटीं साइना

पीबीएल के बाद सैयद मोदी टूर्नामेंट से भी हटीं साइना

पीबीएल के बाद सैयद मोदी टूर्नामेंट से भी हटीं साइना 
 अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अंतिम समय पर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे अब इस टूर्नामेंट का आकर्षण और कम हो जाएगा। साइना के हटने के बाद अब सभी निगाहें युवा पुरुष खिलाड़ी लक्ष्य सेन पर ही टिकी रहेंगी जो सत्र का पांचवां खिताब जीतने का प्रयास करेंगे।तीन बार की पूर्व चैंपियन साइना मौजूदा सत्र में बीमारी और चोटों से परेशान है जिसका प्रभाव उनके खेल पर भी दिखा है। इस सत्र के छह टूर्नामेंटों में वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। साइना ने इससे पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से भी नाम वापस ले लिया था। वहीं पुरुष वर्ग में लक्ष्य का सामना पहले दौर में फ्रांस के थामस रौक्सेल से होगा।
वहीं महिला एकल में मुग्धा अग्रे भारतीय चुनौती पेश करेंगी। पहले दौर में उनका सामना बेल्जियम की लियान्ने तान से होगा। पुरुष एकल में 2016 के विजेता किदांबी श्रीकांत, गत चैंपियन समीर वर्मा और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत खिताब के प्रबल दावेदारों में होंगे। रूस के व्लादिमीर मालकोव के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करने जा रहे श्रीकांत की कोशिश दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी। चौथी वरीयता प्राप्त प्रणीत मलयेशिया के इस्कंदर जुलकरनैन जबकि दो बार के चैंपियन समीर हमवतन अजय जयराम के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे। 
 

Related Posts