YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

नेहरू कप फाइनल में भिड़े खिलाड़ी, की मारपीट

नेहरू कप फाइनल में भिड़े खिलाड़ी, की मारपीट

नेहरू कप फाइनल में भिड़े खिलाड़ी, की मारपीट
 नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम का नजारा सोमवार को हॉकी प्रेमियों के लिए बेहद शर्मनाक रहा। स्टेडियम पर ही अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई। पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के खिलाड़ी नेहरू कप के फाइनल मैच के दौरान एक-दूसरे से बुरी तरह उलझ गए। दोनों टीमों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी हॉकी से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस झड़प में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक होकर भिड़ते नजर आरहे हैं। पीएनबी के खिलाडिय़ों का हॉकी स्टिक लेकर पीछा कर रहे हैं। मारपीट के दौरान एक खिलाड़ी जमीन कर गिर गया जिसके बाद भी हॉकी स्टिक लेकर जवान भिड़ते नजर आ रहे हैं। झड़प के बाद भी मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के 8-8 खिलाड़ी पिच पर मौजूद रहे। पीएनबी ने यह मुकाबला 6-3 के अंतर से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच हुई झड़प पर भारतीय ओलंपिक संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ ने मांग की है कि टीमों और उनके प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। भारतीय हॉकी के सीईओ एलिना नॉर्मन ने कहा है कि हम टूर्नामेंट के अधिकारियों की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके ही आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 
 

Related Posts