
पाक के साथ द्विपक्षीय मैच खेले भारत : मारूफ
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ का मानना है कि भारतीय टीम को पाक के क्रिकेट खेलना चाहिये। मारूफ ने कहा कि खेलों को राजनीति से अलग रखकर दोनो ही देश द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे तो सभी को लाभ होगा। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में भारत के साथ नहीं खेल पाने से भी मारूफ निराश हैं। उसने कहा कि भारत की टीम आला दर्जे की है और हम उसके साथ खेलना चाहते थे। भारत को खेलों को सियासत से अलग रखना चाहिये। भारत आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में दो बार पाकिस्तान के साथ नहीं खेला है। बीसीसीआई ने यूएई जैसे तटस्थ स्थान पर भी खेलने से इंकार कर दिया। बिसमाह ने कहा कि यह हमारे लिये खराब है क्योंकि हम दो बार घरेलू मैदान पर नहीं खेल सके। हम अपने मैदान पर लगातार खेलेंगे तो देश में महिला क्रिकेट का स्तर बेहतर होगा।