
स्टार्क और जो रूट आईपीएल में नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान आईपीएल के 12 वें सत्र में नहीं खेलेंगे। यह लगातार दूसरा साल है जब स्टार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे। स्टार्क 2015 के बाद से ही आईपीएल में नहीं खेले हैं। वे आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। आईपीएल 2018 की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 9.4 करोड़ रुपये की भरी भरकम रकम में खरीदा था पर वह चोट के कारण इसमें शामिल नहीं हुए थे। स्टार्क अगले साल इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' में खेलेंगे। उन्हें वेल्स फायर ने 1.14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वहीं जो रूट को आईपीएल 2018 और आईपीएल 2019 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने इस बार नीलामी में अपना नाम भेजा है। दोनों पिछले सत्र में शामिल नहीं हुए थे लेकिन इस बार इन्होंने अपना नाम भेजा है। मैक्सवेल ने पिछले दिनों मानसिक स्वास्थ्य की चिंताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली थी लेकिन 23 नवंबर को उन्होंने क्लब क्रिकेट में वापसी कर ली। क्रिस लिन, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल ने नीलामी में अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है। पिछले साल विश्व कप और एशेज की तैयारी के लिए मैक्सवेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।