
कोच जॉर्ज चाहते हैं, सैमसन को मिले पारी की शुरुआत का अवसर
युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के बचपन के कोच बीजू जॉर्ज को उम्मीद है कि इस बार संजू को सीरीज के पहले मैच से ही अंतिम ग्यारह में अवसर मिलेगा। संजू ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एकमात्र टी20 मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला है।
बीजू ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि संजू ने अपनी पहचान बना ली है। अगर आप उनके करियर की शुरुआत से देखें, जब उन्होंने अंडर-19 से शुरुआत की थी, तब से अवसर मिलने को लेकर वह थोड़े बदकिस्मत रहे हैं। लगातार अच्छे पदर्शन के बाद भी उन्हें शामिल नहीं किया गया लेकिन वह कभी रुके नहीं। समय के साथ-साथ रनों के प्रति उनकी भूख लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे घरेलू क्रिकेट हो या फिर आईपीएल, वह हर जगह शानदार रहे हैं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह नेट्स पर रोजाना घंटों तक बल्लेबाजी करते हैं और अपनी विकेटकीपिंग पर भी काम करते हैं। संजू के इस कोच ने कहा, 'मैं उन्हें बचपन से अब तक बल्लेबाजी करते हुए देख रहा हूं। मुझे अब वह परफेक्ट बल्लेबाज नजर आते हैं। वह सीखना कभी नहीं बंद करते। उन्हें अपनी काबिलियत को लेकर अहंकार भी नहीं है। यह उनका विश्वास और बेखौफ खेलने का ढंग है जिसकी बदौलत वह आगे आ रहे हैं।' जॉर्ज ने कहा, ' संजू को शिखर धवन की जगह टीम में जगह मिली है, तो ऐसे में उनसे पारी की शुरुआत करने के लिए ही कहा जाना चाहिए। संजू का विश्वास और साहसिक खेलने का रवैया ही उनकी कामयाबी का राज है।'