YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रत प्रबल दावेदार पर हमें रणनीति पर भरोसा : पोलार्ड

रत प्रबल दावेदार पर हमें रणनीति पर भरोसा :  पोलार्ड

 भारत प्रबल दावेदार पर हमें रणनीति पर भरोसा :  पोलार्ड
 वेस्टइंडीज के कप्तान कीरन पोलार्ड ने कहा है कि छह दिसंबर को भारत के साथ शुरु हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में परिणाम कुछ भी आ सकता है। पोलार्ड ने माना की इसमें भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है पर कहा कि उनकी टीम अपनी तय रणनीति से उतरेगी। ऐसे में परिणाम कुछ भी आ सकता है। 
पोलार्ड ने कहा, 'हमारा सामना एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी से है और हम अंडरडॉग रहेंगे और ये सही है लेकिन ये अपनी प्रतिभा पर विश्वास करने और रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है और जब आप ऐसा करते हैं तो कुछ भी संभव है।' उन्होंने कहा, 'कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो अधिकतर आपको अच्छा परिणाम मिलता है।' 
भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम-
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 6 दिसंबर (शुक्रवार), हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 8 दिसंबर (रविवार), तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 11 दिसंबर (बुधवार), मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
एकदिवसीय कार्यक्रम 
पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 15 दिसंबर (रविवार), चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (डे-नाइट)
दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 18 दिसंबर (बुधवार), विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (डे-नाइट)
तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 22 दिसंबर (रविवार), कटक के बाराबाती स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (डे-नाइट)
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
टी20 सीरीज के लिए कैरेबियाई टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, लेंड्ले सिमंस, फैबियन एलेन, शेरफने रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श।
एकदिवसीय सीरीज के लिए इंडीज टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शाई होप, निकोलस पूरन, शेल्डन कोटरेल, अलजारी जोसेफ, खैरी पीयरे, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।
गिरजा/04दिसंबर ईएमएस 

Related Posts