YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वे स्थान पर पहुंचे सौरभ 

करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वे स्थान पर पहुंचे सौरभ 

करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वे स्थान पर पहुंचे सौरभ 
 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वे स्थान पर पहुंच गये हैं। 26 साल के सौरभ ने साल 2012 में विश्व रैंकिंग में 30वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने इस साल हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब के अलावा मई में स्लोवेनिया सीरीज जीती थी। सौरभ पहली बार लखनऊ में सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचे थे हालांकि वहां उन्हें चीनी ताइपे के वैंग जू वेई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन की बदौलत वह सात स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत एकमात्र देश है, जिसके छह खिलाड़ी शीर्ष 30 में शामिल हैं। वहीं चीन के पांच खिलाड़ी शीर्ष 30 में हैं। युवा महिला खिलाड़ी अस्मिता चालिहा भी 18 स्थान के लाभ से महिला एकल में शीर्ष 100 में पहुंच गई हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते सैयद मोदी टूर्नामेंट में पहली बार सुपर 300 टूर्नमेंट में खेलते हुए प्री क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 
 

Related Posts