
राष्ट्रीय सीनियर हॉकी चैंपियनशिप 23 जनवरी से
अगले साल जनवरी में हॉकी इण्डिया लखनऊ में सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। इसकी मेजबानी हॉकी उत्तर प्रदेश को मिली है। ए-डिविजन की चैंपियनशिप 23 जनवरी से दो फरवरी तक होगी। वहीं इसके पूर्व बी-डिवीजन की राष्ट्रीय चैंपियनशिप 12 से 25 जनवरी तक होगी। हॉकी इण्डिया ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का कार्यक्रम तय कर दिया है। चैंपियनशिप के मैच मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित मेजर ध्यान चंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे। ए-डिविजन की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का विजेता राष्ट्रीय चैंपियन कहलाएगा। इसमें देश की प्रमुख 20 टीमें हिस्सा लेंगी। चार पूलों में पांच-पांच टीमों को रखा जाएगा। हर पूल में शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। लीग मैच 23 से 28 जनवरी तक खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 30 जनवरी को होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले पहली फरवरी को होंगे। राष्ट्रीय चैंपियन बनने का फैसला यानी खिताबी मुकाबला दो फरवरी होगा।
ए-डिविजन में हिस्सा लेने वाली टीमें :
मुम्बई, एजी कार्यालय दिल्ली, पंजाब, सीआरपीएफ, सेना, पंजाब एण्ड सिंघ बैंक, हरियाणा, पंजाब नेशनल बैंक, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, इण्डियन यूनीवर्सिटी, तमिलनाडु, चण्डीगढ़, केंद्रीय सचिवालय, कैनरा बैंक, मुम्बई, ओडिशा, गंगपुर ओडशा, कर्नाटक, एयर इण्डिया और मेजबान उत्तर प्रदेश।