
बुमराह ने ट्रेनर के साथ अभ्यास शुरु किया
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवज्ञानम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। बुमराह को सितंबर में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। इस कारण वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलायें से बाहर हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला भी नहीं खेल सकेंगे। इससे पहले शिवज्ञानम को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अपने काम के लिए उपयुक्त न मानते हुए खारिज कर दिया था। रजनीकांत को अगस्त में स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच के पद के लिए खारिज कर दिया गया था और उनकी जगह प्रशासकों की समिति (सीओए) ने निक वेब को ये ट्रेनर बनाया था। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह निजी तौर पर शिवज्ञानम के साथ एमसीए पर अभ्यास कर रहे हैं। बुमराह अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी करेंगे जिसमें भारत पांच टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलेगा।