
विंडीज के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं पंत
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका होगा। वह भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। पंत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सात टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं और इसमें सात शिकार किए हैं वहीं धोनी ने भी इतने ही मुकाबलों में पांच शिकार किए हैं। अब चूंकि धोनी तीन मैचों की इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में पंत के पास उनसे आगे निकलने का मौका होगा। उम्मीद है कि यह युवा विकेटकीपर सीरीज के सभी मैचों में नजर आएगा। वेस्ट इंडीज के पूर्व विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने भी पांच शिकार किए हैं। आंद्रे फ्लेचर ने चार और दिनेश कार्तिक ने तीन शिकार किए हैं।