
केएल राहुल ने पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन
भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने खारी पीयरे की गेंद पर छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने सिर्फ 29वीं पारी (32 मैच) में टी20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे किए। टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दूसरे और कुल मिलाकर तीसरे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है। आजम टी20 इंटरनेशनल में 26 पारियों में एक हजारी बन गए थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली 27 पारियों में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के साथ तीसरे नंबर पर हैं।