
कोहली को प्रपोज करने वाली महिला क्रिकेटर ने उड़ाया चहल का मजाक
भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस समय विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में से एक गिने जाते हैं। हाल ही में इस गेंदबाज ने नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए एक फोटो शेयर की है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी डेनिएल वैट ने उन्हें ट्रोल किया है। डेनिएल वहीं खिलाड़ी है, जिन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था। चहल द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि वह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के दौरान कितने सीरियस थे। चहल ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन दिया, नेट्स में दिन का आनंद लेते हुए। जहां इस पर कुछ लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ ने चहल को ट्रोल भी किया जिसमें ब्रिटिश क्रिकेटर डेनिएल भी शामिल थीं। डेनिएल ने चहल को ट्रोल करते हुए कमेंट किया बोल्ड। उल्लेखनीय है कि चहल पहले ही दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को साबित कर चुके हैं। जहां तक उनके बल्लेबाजी की बात है तो इस साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चोथे वनडे मैच के दौरान उन्होंने 18 गेंदो पर 37 रन बनाकर रिकार्ड बुक में आ गए थे। चहल 10 नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से दूसरे टाप स्कोरर बन गए हैं। उनका नाबाद स्कोर 18 रहा है और वह जवागल श्रीनाथ से पीछे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में 10 नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 रन ठोके थे।