YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एथलीट योहान ब्लैक ने कहा, भारत में कोहली बहुत ही प्रभावी, उनकी अपील का असर होता हैं 

एथलीट योहान ब्लैक ने कहा, भारत में कोहली बहुत ही प्रभावी, उनकी अपील का असर होता हैं 

एथलीट योहान ब्लैक ने कहा, भारत में कोहली बहुत ही प्रभावी, उनकी अपील का असर होता हैं 
 दूनिया के दूसरे सबसे तेज एथलीट जमैका के योहान ब्लैक हाल ही में भारत आए हुए हैं। उसेन बोल्ट के बाद योहान ब्लैक के नाम सबसे तेज 100 और 200 मीटर दौड़ने का रिकॉर्ड है। वर्ल्ड चैंपियन ओलिंपिक मेडलिस्ट योहान बहुत बड़े क्रिकेट फैन हैं एक समय पर वह वेस्टइंडीज की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते थे। ब्लैक ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेटर्स के काफी बड़े फैन हैं। वह वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को आदर्श मानते है। उन्होंने कहा,बीते सालों में मैं वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बैटिंग देखा करता था। उनके अंदर बहुत संयम था। क्रिकेट में आप एक समय पर नीचे जाते हैं और फिर दोबारा टॉप पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। योहान से जब पूछा गया कि क्या खिलाड़ी खुद को देश की राजनीति और ऐसी चीजों से अलग रख सकते हैं जिन मुद्दों पर बात करना जरूरी हो। जवाब  में ब्लेक ने कहा, विराट कोहली जैसा खिलाड़ी भारत में बहुत प्रभावशाली है। अगर कुछ गलत और कोहली उस पर कुछ कहते हैं,तब उसका असर होगा। अगर आपके कहने से कुछ बदलाव आता है,तब आपको वह करना चाहिए। 
उसेन बोल्ट के रहते हुए योहान ब्लेक हमेशा उनकी छाया में रहे वह कभी उस तरह के स्टार नहीं बन पाए। ब्लेक से जब पूछा गया,तब उन्होंने कहा,सचिन तेंदुलकर के रहते हुए लक्ष्मण और द्रविड़ कभी उस तरह से उभर का नहीं आ पाए।  अगर आज पुजारा 100 रन बनाते हैं और कोहली 200 तब अहमियत कोहली को मिलेगा। आपको सबसे बेहतर बनना होगा। मुझे बोल्ट की छाया से बाहर निकलने के लिए उनसे बेहतर दौड़ना था जो आसान नहीं था। ब्लेक ने माना कि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा,हमें हर रोज ट्रेन करना होता है। क्रिकेटर शायद हमारी ट्रेनिंग का आधा भी नहीं करते। हम ट्रेन करते हैं उल्टियां करते हैं और फिर ट्रेन करते है। ट्रैक एंड फील्ड काफी मुश्किल है। मैं 400 मिनट तक बल्लेबाजी कर सकता हूं पर एथलेटिक्स में मेरे पास केवल एक मौका होता है। जो मैं करता हूं वह बहुत मुश्किल है मैं अपने बेटे को ट्रैक एंड फील्ड नहीं क्रिकेट खेलते देखना चाहूंगा।  
 

Related Posts