YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

डील का खुलासा: धोनी और कोहली से ज्यादा कमाई की शेन वॉर्न 

डील का खुलासा: धोनी और कोहली से ज्यादा कमाई की शेन वॉर्न 

डील का खुलासा: धोनी और कोहली से ज्यादा कमाई की शेन वॉर्न 
भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति लाने वाले आईपीएल को शुरू हुए एक दशक से अ‌धिक हो चुका है। इसमें कई खिलाड़ियों पर बेहिसाब नोटों की बारिश हुई। विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी इसमें महंगे खिलाड़ियों में रहे। लेकिन आईपीएल में विराट, धोनी से भी ज्यादा कमाई राजस्‍थान रॉयल्स के कोच शेन वॉर्न ने की। उन्होंने आईपीएल से 45 करोड़ कमा चुके हैं, और आने वाले समय में यह 85 करोड़ के करीब हो जाएगी। खुद वॉर्न ने खुलासा किया। पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने 2008 में आईपीएल में किए गए अपने निवेश के बारे में खुलासा कर कहा कि उनका यह निवेश भविष्य में शायद उन पर नोटों की बाढ़ ला सकता है। खबर के अनुसार दिग्गज स्पिनर ने 2006 में क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था, लेकिन अपना फैसला वापस लेने के लिए आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्‍थान रॉयल्स ने उन्हें भारी भरकम कीमत चुकाई थी। उन्होंने वॉर्न को टीम के लिए संन्यास से वापस मैदान पर आने के लिए कहा था और फिर शेन वॉर्न की वापसी ने राजस्‍थान को पहला आईपीएल विजेता बनाया। आईपीएल 2008 में वॉर्न का अहम रोल रहा।
करीब एक दशक बाद वॉर्न ने राजस्‍थान रॉयल्स के साथ आईपीएल के पहले सीजन के लिए की गई डील का खुलासा किया। डील के अनुसार फ्रेंचाइजी ने उन्हें संन्यास से वापस आने और टीम को अपने अनुसार चलाने के लिए कहा था। इसके लिए वॉर्न को राजस्‍थान ने न सिर्फ पांच करोड़ रुपये दिए, बल्कि ओनरशिप में खेलने के लिए हर साल 0.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी दी ‌थी। टीम में हिस्सेदारी वॉर्न का सबसे बड़ा निवेश साबित हो रहा है। वॉर्न के अनुसार उनकी टीम उस सीजन की अंडरडॉग टीम थी और एक ऐसी टीम थी, लोग कम ही पसंद करते थे। इसके अलावा पेपर्स पर भी शेन वॉर्न की यह टीम काफी कमजोर थी। हालांकि इस टीम ने 2008 में खिताब जीता और अब 11 साल बाद इस टीम की कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर हो गई है। इसके अलावा शेन वॉर्न का मानना है कि अगले दो साल में राजस्‍थान रॉयल्स की वेल्यू डबल हो जाएगी।

Related Posts