
चहल बना सकते हैं नया रिकार्ड
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे। इस प्रकार चहल भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज भी बन जाएंगे।
अभी अश्विन के नाम 52 और चहल के भी 52 ही विकेट हैं। ऐसे में एक विकेट लेते ही उनके नाम भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड हो जाएगा। अश्विन टीम से बाहर हैं, ऐसे में चहल के पास रिकार्ड बनाने का शानदार अवसर है। भारत ओर वेस्टइंडीज दोनो ही टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबर हैं और अब दोनो ही तीसरे टी20 में जीत के इरादे से उतरेंगे