
एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं धवन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से होने वाली एकदिवसीय सीरीज में भी शायद ही खेल पायें। धवन को ये चोट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में लगी थी जिससे वह अब तक नहीं उबर पाये हैं। धवन को शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय दोनों सीरीज के लिए चुना गया था, पर चोट के चलते टी-20 सीरीज में उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल कर लिया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम धवन की चोट पर नजर रखे हुए है। मेडिकल टीम का मानना है कि धवन को ठीक होने में अभी कुछ और दिन लगेंगे ताकि पूरी तरह ठीक होकर मैदान में उतर सकें।' ऐसे में 15 दिसंबर से शुरु हो रही एकदिवसीय सीरीज के लिए भी उनकी जगह सैमसन या किसी अन्य खिलाड़ी को अवसर मिल सकता है। हालांकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल भी धवन की जगह लेने की दौड़ में हैं।'
एकदिवसीय के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।