
एली एवराम ने चोटिल तस्वीर हो रही वायरल
बॉलीवुड में एक बार फिर से रीमिक्स गानों का दौर शुरू हो चुका है। साल 1998 में आई फिल्म 'चाइना गेट' का सुपरहिट गाना 'छम्मा छम्मा' फिर से रीक्रिएट किया गया है। इस गाने पर एली एवराम बेहद हॉट अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। वहीं एली एवराम ने खुद को चोट पहुंचा ली है। ये बात खुद एली एवराम ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। दरअसल,अभिनेता एली एवराम ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज के साथ एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पैर और घुटने में चोट के बारे में अपने फैंस को बताया है. एली ने फोटो के साथ लिखा है, 'मेरे पैरों और घुटनों की कहानी... हल्दी की वजह से ये तस्वीर काफी नाटकीय लगती है,जो मेरी सहेली ने रात में नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाई है। हल्दी को नारियल तेल के साथ मिलाकर चोट में लगाने से माना जाता है कि ये चोट को तेजी से ठीक करता है'।उन्होंने आगे लिखा है,ये कुछ होम्योपैथिक दवा के रूप में इस्तेमाल की गई है, जो दवा के रूप में बेहद अच्छी है और चोट को ठीक करने में मददगार है।