
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला : धवन की जगह मयंक को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया आगामी 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को शामिल कर सकती है। धवन अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाये हैं। चोट के कारण ही वह टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिवसीय श्रृंखला के लिए चयन समिति ने मयंक के नाम की सिफारिश टीम पंबंधन से की है। धवन का घुटना सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के दौरान चोटिल हो गया था जिसके कारण वेस्टइंडीज टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। पहले ऐसा लग रहा था कि धवन एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे पर ऐसा हो नहीं पाया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में 15 दिसंबर, विशाखापत्तनम में 18 दिसंबर और कटक में 22 दिसंबर को एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी।